पंजाब में लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण में है यानी 19 मई को चुनाव होना है। प्रचार ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी आज यानी सोमवार को बठिंडा में अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल के पक्ष में रैली करेंगे। रैली में पीएम के निशाने पर कांग्रेस रहेगी। पीएम एक बार फिर सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध सकते हैं।
1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने दो दिन पहले ही विवादित बयान दिया था हालांकि बाद में माफी भी मांग ली थी। पीएम मोदी उस बयान को लेकर बठिंडा में कांग्रेस को घेर सकते हैं। खबर ये भी है कि कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सजा दिलाने वाली जगदीश कौर भी मंच पर दिखाई दे सकती है।
दरअसल बठिंडा में इस बार तिकौना मुकाबला लग रहा है। यहां से अकाली दल की हरसिमरत कौर के अलावा कांग्रेस के राजा वड़िंग और आम आदमी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी पंजाब एकता पार्टी बनाने वाले सुखपाल खैरा भी मैदान में हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से बलजिंदर कौर भी बठिंडा से चुनाव लड़ रही हैं।
कांग्रेस और दूसरी पार्टियां जहां अकाली दल को बेअदबी के मामले पर घेरते हैं तो वहीं बीजेपी और अकाली दल 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हैं। बठिंडा की इस रैली में फिरोजपुर से अकाली दल के उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल और प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद रहेंगे।