हरियाणा में 5 बजे तक कुल 62.03 प्रतिशत हुआ मतदान……
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा० इंद्र जीत ने बताया कि हरियाणा में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान आज सायं 5 बजे तक कुल 62.03 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 67.51 प्रतिशत तथा करनाल में सबसे कम 56.27 प्रतिशत मतदान हुआ। इनके अलावा, सिरसा में 65.44 प्रतिशत, हिसार में 67.06 प्रतिशत, अंबाला में 59.99 प्रतिशत, सोनीपत में 63.52 प्रतिशत, रोहतक में 64.48 प्रतिशत, भिवानी-महेन्द्रगढ़ में 62.98 प्रतिशत, गुडग़ांव में 57.53 तथा फरीदाबाद में 58.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि सी-विजल एप पर अब तक 4115 शिकायतें आई हैं जिनमें से केवल चार ही लंबित हैं। आज चुनाव मतदान के दिन 94 शिकायतें आई जिनका समाधान कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया लगभग शांतिपूर्ण रही है। मेवात में दो तथा रोहतक में एक एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा हरियाणा के डीजीपी का कहना है कि हरियाणा में बिना हिंसा के चुनाव संपन्न हो गया है। कहीं हिंसा की कोई खबर नहीं है।