फिल्में ना दिखाने की रोक केवल गुरदासपुर और पठानकोट में रहेगी…..
लोकसभा के चुनाव में सनी देओल गुरदासपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। सनी देओल यहां 29 अप्रैल को नामांकन भरने के बाद लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से जिला चुनाव अफसर पठानकोट और गुरदासपुर को हिदायतें जारी की गई हैं। इसी आधार पर गुरदासपुर लोकसभा हलके के सभी 9 विधान सभा हलकाें के सिनेमा घरों, सभी केबल ऑपरेटरों को आदेश जारी किया गया है कि वो सन्नी देओल की फिल्में मतदान होने तक न दिखाएं।
दरअसल कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को इस बाबत शिकायत की गई थी कि सन्नी के रोड शो में उनकी फिल्मों के गानें और वीडियो चलाए जा रहे हैं। केबल ऑपरेटरों की ओर से टेलीविजन पर उनकी फिल्में चलाई जा रही हैं। सन्नी की फिल्मों का चुनावी फायदा लिया जा रहा है, इस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। जिस पर संज्ञान लेते हुये चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
सनी देओल का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ से…..
पहली बार चुनाव लड़ रहे सनी देओल बॉर्डर के साथ लगती सीट गुरदासपुर से किस्मत आजमा रहे हैं। यहां से विनोद खन्ना पहले चार बार सांसद रह चुके हैं। अबकी बार सनी देओल का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ से है। सनी देओल यहां प्रचार के दौरान पंजाबी बोल रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि वो लोगों के साथ जुड़ सकें।
सनी देओल के डेरा बाबा नानक से पठानकोट तक रोड शो में काफी भीड़ उमड़ी थी। उस रोड शो की वीडियो लगातार सोशल मीडिया और कुछ चैनलों पर दिखाई जा रही है जिसके बारे में भी चुनाव आयोग ने कहा है कि उसका खर्च भी सनी देओल के चुनावी खर्च में जोड़ा जाये। सनी देओल ने पठानकोट में रहने का ठिकाना बना लिया है और सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल भी उनके साथ प्रचार में जुटे हैं।