लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पर खूब चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर भी तरह – तरह की बातें कही गई। ये भी कहा गया कि ये तो भारतीय है ही नहीं। ये तो कैनेडियन है। इस पर अब अक्षय कुमार की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि मेरी नागरिकता को लेकर बहुत ही नकारात्मकता फैलाई जा रही है। हालांकि मैने कभी इसको छुपाया नहीं है।
अक्षय कुमार ने कहा कि ‘मेरे पास कैनेडियन पासपोर्ट जरूर है लेकिन ये भी सच है कि पिछले सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया। मैं भारत में काम करता हूं और सभी टैक्स देता हूं। मुझे किसी को भी भारत के प्रति मेरा प्यार सिद्द करने की जरूरत नहीं है।’
अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद भी अक्षय कुमार ट्रोल हो रहे हैं। बहुत से लोग कह रहे हैं कि भाई जब भारत आपको सब कुछ दे रहा है तो फिर पासपोर्ट कनाडा का क्यों वो क्यों नहीं भारतीय। इसके अलावा भी बहुत कुछ बोला जा रहा है।
दरअसल अक्षय कुमार की ओर से जो इंटरव्यू पीएम मोदी का किया गया था उसमें पूछे गये सवालों को लेकर अक्षय कुमार कई लोगों के निशाने पर आ गये थे। चर्चा ये भी है कि अक्षय कुमार को बीजेपी पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़वाना चाहती थी लेकिन नागरिकता को लेकर वो चुनाव नहीं लड़ पाये। जिसके बाद सनी देओल को गुरदासपुर से टिकट दी गई।