हरियाणा में 7 मई को प्रियंका गांधी पहुंच रही हैं। प्रियंका गांधी अंबाला, हिसार और रोहतक में प्रचार करेंगी। अंबाला से शुरूआत होगी और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगी वहीं अंबाला के बाद हिसार में भी जनसभा और वहीं रोहतक में शाम को रोड-शो के जरिये प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगी।
प्रियंका गांधी अंबाला से कुमारी शैलजा, हिसार से भव्य बिश्नोई और रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा के पक्ष में वोट मांगने के लिये हरियाणा पहुंचेंगी। इससे अलावा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी हरियाणा में कई प्रोग्राम करेंगे। इसके अलावा बीजेपी की ओर से पीएम मोदी और अमित शाह भी कई जगह जनसभा करेंगे।
हरियाणा में मतदान का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रचार तेज होता जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी का हर उम्मीदवार चाहता है कि हाईकमान की ओर से उनके बड़े नेता उनके लिये प्रचार करें। प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेेस की टक्कर है ऐसे में देखना होगा बड़े नेताओं की ओर से प्रचार में कौनसी सीट पर कितना फायदा मिल सकता है।