लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां तय हो गई हैं। पीएम मोदी हरियाणा में 8 और 10 मई को हरियाणा में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 5 और 10 मई को पांच रैलियों को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी 8 मई को हरियाणा में दो रैलियां करेंगे। पहली रैली फतेहाबाद के हुडा मैदान में होगी। इस रैली में सिरसा लोकसभा की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल और हिसार से बृजेंद्र सिंह के पक्ष में वोट की अपील होगी। वहीं इसके बाद उसी दिन दोपहर को थीम पार्क, नजदीक पेनोरमा म्यूजियम कुरुक्षेत्र में रैली की जायेगी।
कुरूक्षेत्र की रैली में लोकल उम्मीदवार नायब सैनी, अंबाला से रतनलाल कटारिया और करनाल से उम्मीदवार संजय भाटिया मौजूद रहेंगे। वहीं 10 मई को पशु मेला ग्राउंड गोहाना रोड रोहतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में स्थानीय उम्मीदवार अरविंद शर्मा, सोनीपत से रमेश कौशिक, गुरूग्राम से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर और भिवानी के धर्मवीर सिंह भी मौजूद रह सकते हैं।
अमित शाह दो दिन में करेंगे 5 रैलियां…..
इसके अलावा अमित शाह 5 मई को पहली रैली सोनीपत के हुडा मैदान में करेंगे। उसी दिन पानीपत की नई अनाज मंडी में दूसरी रैली और तीसरी रैली तेजली गांव स्टेडियम यमुनानगर में होगी। यानी एक दिन में तीन रैलियां अमित शाह की ओर से की जायेंगी। इसके बाद 10 मई को पहली रैली हिसार लोकसभा के तहत माडर्न मंडी, पुलिस थाना के सामने बरवाला में और दूसरी रैली भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के दादरी-रावलघी बाइपास उत्सव गार्डन के नजदीक चरखी दादरी में होगी।
पीएम मोदी और अमित शाह की ओर से हरियाणा में कुल 8 रैलियां की जायेंगी। वहीं इन्हीं दिनों में राहुल और प्रियंका की भी रैलियां और रोड-शो हैं। देखना होगी कि इन बड़े नेताओं की ओर से वोट की अपील करने के बाद हरियाणा में जनता किसके पक्ष में फैसला सुनाती है।