लोकसभा चु्नाव में बीजेपी की ओर से गुरदासपुर सीट से सनी देओल को उतारा गया है। सनी देओल ने टिकट मिलने के बाद 29 अप्रैल को सीधा गुरदासपुर पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद एक जनसभा को संबोधित करने के बाद सनी वापिस मुंबई चले गये थे। दरअसल उस दिन मुंबई में मतदान था तो सनी ने वहां पहुंच मतदान किया।
अब सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ अपना सामान लेकर वापिस गुरदासपुर पहुंच गये हैं। सनी देओल औऱ बॉबी देओल अपने साथ 12 से भी ज्यादा बैग लेकर आये हैं। इनमें से ज्यादातर बैग में जिम का सामान है। मतलब सनी देओल प्रचार के साथ – साथ अपनी बॉडी पर भी उतना ही ख्याल रखेंगे।
पठानकोट में डेरा डालेंगे सनी देओल और बॉबी देओल…..
खबर है कि सनी देओल ने पठानकोट में कोठी ले ली है और अब अगले 19 दिन वो वहीं डेरा डालेंगे। सनी देओल आज से डेरा बाबा नानक के दर्शन के साथ अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे। डेरा बाबा नानक से पठानकोट तक का करीब 75 किलोमीटर का रास्ता भी तय करेंगे।
सनी देओल के साथ उनके भाई बॉबी देओल साये की तरह उनके साथ हैं। सनी देओल ने पहली जनसभा में अपने धाकड़ डायलॉग से प्रचार की शुरूआत की थी। सनी देओल का मुकाबला यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ से है। सुनील जाखड़ पिछली बार उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीते थे। देखना होगा सनी देओल इस बार क्या कमाल करते हैं।
सनी देओल से पहले यहां से बीजेपी की ओर से विनोद खन्ना चुनाव लड़ते रहे हैं और वो चार बार यहां से सांसद चुने गये थे। विनोद खन्ना के देहांत के बाद 2017 में यहां उपचुनाव हुआ था जिसमें कांग्रेस ने बीजेपी से ये सीट छीन ली थी। इस बार सनी देओल के यहां आने से यहां मुकाबला जबरदस्त हो सकता है।