सिरसा के ओढ़ा गांव की आईटीआई में 11000 वोल्टेज की चपेट में आने सेे पिता पुत्र समेत तीन की मौत हो गई जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सिरसा के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे कर्मचारी इंद्रपाल और उसका बेटा केवल और छात्र लवप्रीत व रमेश आईटीआई प्रांगण में स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए लोहे से बनी सीढी ला रहे थे। अचानक उक्त सीढी प्रांगण में से गुजर रही 11000 वोल्टेज तार से छू गई। जिससे केवल, इंद्रपाल व लवप्रीत बूरी तरह से झूलस गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रमेश झटके से दूसरी ओर गिर गया, जिसे उपचार के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना पाकर ओढां पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सिरसा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है और एक ही परिवार से दो मौत होने पर पूरा गांव गमगीन है और पी़ड़ित परिवार को सांत्वना दे रहा है। गांव वालों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा देने की मांग की है। वहीं पुलिस प्रशासन इस घटना की जांच में जुटा है।
Report By – Chanan Singh