लोकसभा चुनाव के दौरान वार-पलटवार और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि बीजेपी उनके 7 विधायकों कोे खरीदना चाहती थी। बीजेपी ने हर विधायक को 10 करोड़ रूपये तक का ऑफर दिया था। आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी को खरीद फरोख्त कर नहीं बल्कि मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिये।
आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के उपमुख्य़मंत्री मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये आरोप लगाये। आप नेताओं ने कहा कि बीजेपी की ओर से विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश करना दिखाता है कि बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटें हार रही है।
दरअसल दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बहुत कोशिश की थी कि कांग्रेस के साथ गठबंधन हो जाये। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना था कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन होता तो बीजेपी को सभी 7 सीटों पर हराया जा सकता था। वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर कहा कि गठबंधन तो हो जाता लेकिन वो यूटर्न मार गये। वहीं आम आदमी पार्टी कांग्रेस के बारे में कह रही है कि कांग्रेस ने जानबूझकर गठबंधन नहीं किया क्योंकि वो बीजेपी की मदद कर रहे हैं।