लोकसभा चुनाव के दौरान जेजेपी और इनेलो को बड़ा झटका लगा है। मेवात के एक मौजूदा इनेलो विधायक और एक जेजेपी के नेता और पूर्व मंत्री कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। इनेलो विधायक नसीम अहमद और पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास आज दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गये।
कई बार विधायक और मंत्री रह चुके मोहम्मद इलियास मेवात के बड़े नेता है और बड़े सियासी परिवार से आते हैं। मोहम्मद इलियास कुछ समय पहले ही जेजेपी में शामिल हुये थे और चर्चा थी कि गुरूग्राम लोकसभा से जेजेपी उनको उम्मीदवार बना सकती है। अब जेजेपी ने उनकी बजाए किसी और को टिकट दिया जिससे वो नाराज चल रहे थे।
वहीं फिरोजपुर झिरका से मौजूदा विधायक नसीम अहमद ने इनेलो को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है। कई दिनों से चर्चा थी कि नसीम अहमद पार्टी छोड़ सकते हैं। नसीम अहमद के जाने से इनेलो का एक और विधायक कम हो गया है। इससे पहले भी कई विधायक इनेलो का साथ छोड़ चुके हैं।
दरअसल चुनाव के दौरान जेजेपी और इनेलो के लिये मेवात के क्षेत्र में बड़ा झटका है। मेवात के क्षेत्र में इनेलो का अच्छा दबदबा था जो अब कम होता नजर आ रहा है। इन दो नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस को मेवात के इलाके में फायदा मिल सकता है। वहीं गुरूग्राम का लोकसभा चुनाव अब और दिलचस्प हो गया है।