लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में प्रचार तेज होता जा रहा है। प्रदेश स्तर के नेता पूरी ताकत लगा रहे हैं। वहीं कांग्रेस और बीजेपी को हाईकमान के स्टार प्रचारकों का इंतजार है। कांग्रेस और बीजेपी की ओर से अभी हाईकमान की ओर से कोई बड़ा नेता नहीं आया है हरियाणा में प्रचार करने के लिये। हालांकि अमित शाह का प्रोग्राम तय हो गया है।
कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा से पहले राहुल ने एक दिन जनसभा और रोड-शो जरूर निकाला था। अब कांग्रेस के उम्मीदवारों को राहुल और प्रियंका गांधी का इंतजार है। कांग्रेस के उम्मीदवारों को लगता है कि राहुल गांधी और प्रियंका के आने के बाद उनको काफी मदद मिल सकती है।
हरियाणा में कांग्रेस का हर नेता राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को प्रचार के लिये बुलाना चाहता है। एक दो दिन बाद हालांकि राहुल और प्रियंका के प्रोग्राम हरियाणा के लिये तय हो सकते हैं। अभी तक राहुल और प्रियंका जहां पहले पांच चरणो का चुनाव है वहीं व्यस्त थे।
पीएम मोदी और राहुल गांधी हरियाणा में कर सकते हैं 2 से 3 रैलियां…..
वहीं बीजेपी की ओर से पीएम मोदी की 2-3 रैलियां हो सकती हैं। पीएम की रैलियों का प्रोग्राम भी अगले 2-3 दिन में तय हो सकता है। देखना होगा कि पीएम मोदी कहां कहां रैलियां करते हैं और राहुल और प्रियंका कहां कहां प्रचार के लिये पहुंचते हैं। दरअसल हरियाणा में कई सीटों पर मुकाबला बहुत दिलचस्प है। पीएम मोदी और राहुल, प्रियंका की रैलियों के बाद पता चलेगा कि कहां कौन बाजी मार सकता है।
दरअसल बीजेपी की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रचार का जिम्मा संभाले हुये हैं तो वहीं कांग्रेस में सभी बड़े नेता अपने अपने हलकों तक ही सीमित हो गये हैं। उसकी वजह ये है कि सभी बड़े नेता खुद चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय पार्टियों में उनके बड़े नेता पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर प्रचार में लगे हैं।