हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने मंगलवार को चण्डीगढ में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में मतदान के दिन पूरी निगरानी करने के लिए “पोल मोनिटिरिंग” नाम की एक वैब पेज एप्लीकेशन बनाई गई है। एप के माध्यम से मतदान के दिन का पूरा डाटा मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मॉनिटर किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है और ड्यूटी देने वाले सैक्टर ऑफिसर्स व जोनल मैजिस्टे्रट की सुविधा के लिए ट्रेनिंग का एक वीडियो भी बनाया गया है।
राजीव रंजन ने बताया कि लोकसभा 2019 के आम चुनाव के दौरान हरियाणा में 12 मई को होने वाले मतदान के दिन चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भी वोट दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिन सरकारी या प्राइवेट कर्मचारियों की मतदान के दिन चुनाव में ड्यूटी लगी हुई है वे दो तरीके से अपने वोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्यूटी पर तैनात संबंधित कर्मचारी इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट या पोस्टल बैलेट से नजदीकी पोलिंग स्टेशन में जाकर अपना वोट डाल सकता है।
ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट से वोट डालने वाले कर्मचारी प्रशिक्षण की अंतिम तिथि को कलेक्शन या डिस्ट्रीब्यूशन सैंटर पर अपने पोस्टल बैलेट को जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि फिर भी कोई कर्मचारी अपना पोस्टल बैलेट से वोट डालने से चूक जाता है तो 23 मई को सुबह 7:45 बजे से पहले तक रिटर्निंग ऑफिसर के पास उसका पोस्टल बैलेट वोट पहुंच जाना चाहिए।