लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में प्रचार तेजी पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रैलियों के माध्यम से धुआंधार प्रचार में लगे हैं। आने वाले दिनों में मनोहर लाल खट्टर चाय पर चर्चा कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। दरअसल चाय पर चर्चा का फंडा जींद उपचुनाव में भी बीजेपी के लिये कामयाब रहा था।
जींद उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने कई जगह चाय पर चर्चा और जलपान के कार्यक्रम किये थे। इससे माध्यम से मुख्यमंत्री सीधे लोगों से जुड़कर उनको पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं। अभी तक मुख्यमंत्री ही स्टार प्रचारक के तौर पर लगे हुये हैं। विजय संकल्प रैलियों के माध्यम से उम्मीदवारों के हक में प्रचार किया जा रहा है।
हरियाणा में 12 मई को चुनाव है। कुछ दिन बाद बीजेपी और कांग्रेस हाईकमान की ओर से भी कई स्टार प्रचारक हरियाणा में प्रचार करते दिखाई देंगे। बीजेपी में जहां पीएम मोदी, अमित शाह, हेमा मालिनी और सन्नी देओल की ज्यादा डिमांड है तो वहीं कांग्रेस में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और नवजोत सिंह सिद्दू की डिमांड है।
कांग्रेस की ओर से अभी तक प्रदेश के बड़े चेहरे अपने अपने हलकों में प्रचार को लेकर व्यस्त हैं। दरअसल कई बड़े चेहरे खुद चुनाव लड़ रहे हैं तो वो कहीं और दूसरी जगह प्रचार करने की बजाये अपने लोकसभा क्षेत्र में ही प्रचार करने तक सीमित हो गये हैं।