Breaking News
Home / Breaking News / पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में मिला युवती का अधजला शव, पुलिस जांच में जुटी

पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में मिला युवती का अधजला शव, पुलिस जांच में जुटी

पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स इलाके में युवती की अधजली लाश मिलने का मामला आया सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच शुरू की और पाया कि मामला हत्या का हो सकता है। दरअसल युवती की पहचान मिटाने के लिए शव को आग के हवाले किये जाने की आशंका है।
दरअसल शनिवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर किसी ने मनसा देवी काम्प्लेक्स एरिया में अधजला शव मिलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व लोग मौके पर पहुंच गए। हालांकि शव को जलाकर सबूत मिटाने के प्रयास किये गए हैं लेकिन शव अधजला रह गया जिसके चलते मृतक की शिनाख्त तो नही हो पाई लेकिन इतना साफ है कि अधजली लाश किसी युवती की है।
लाश के पास एक बोरी भी मिली है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या कहीं और की गई है और हत्या कर शव को बोरी में डालकर इस इलाके में लाकर जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जहां उन्हें अधजला शव मिला। देखने में शव किसी महिला का लग रहा है। सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है, जांच के बाद ही मौत की वजह पता चल पायेगी।
बता दें कि जिस इलाके में अधजला शव बरामद हुआ है, मनसा देवी पुलिस स्टेशन इस इलाके से महज कुछ ही दूरी पर है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद करने का दावा किया जा रहा है, बावजूद इसके इतनी बड़ी वारदात का घटित होना पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े करता है।
Report By- Umang Sheoran

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');