लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों से अब 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में 230 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। शुक्रवार को 6 लोकसभा सीटों से 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिये हैं।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन वापिस लेने के अंतिम दिन कुल 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिये। उन्होंने बताया कि नांमाकन वापिस लेने के अंतिम दिन कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, भिवानी-महेन्द्रगढ़ व गुरुग्राम से एक-एक व करनाल से 5 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिए।
देखिये किस लोकसभा से अब कितने उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव…..
अंबाला लोकसभा क्षेत्र से 18, रोहतक से 18, कुरुक्षेत्र से 24, सोनीपत से 29, भिवानी-महेंद्रगढ़ से 21, गुरुग्राम से 24, सिरसा से 20, हिसार से 26, करनाल से 16 और फरीदाबाद से 27 उम्मीदवार चुनाव लडेंगे। उन्होंने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 29 तथा करनाल सें सबसे कम 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जबकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक हिसार में 41 तथा सबसे कम अम्बाला व रोहतक में 14-14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
डॉ. इन्द्र जीत ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टियांं एवं निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट किये गये हैं।