लोकसभा चुनाव 2019 के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार मोदी ने वाराणसी और गुजरात की वड़ोदरा सीट से चुनाव लड़ा था। इस बार मोदी केवल वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी नामांकन से एक दिन पहले ही वाराणसी पहुंच गये थे। मोदी ने नामांकन से एक दिन पहले यानी बृहस्पतिवार को काशी में रोड शो किया और शाम को गंगा पर आरती की। नामांकन से पहले पीएम मोदी ने बाबा काल भैरव की पूजा की। काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है। पीएम मोदी ने बाबा काल भैरव की कपूर आरती की।
नामांकन से एक दिन पहले हुये रोड शो में काफी तादाद में लोग जुटे थे। मोदी भी भीड़ को देखकर गदगद नजर आये। मोदी ने कहा कि मैं काशीवासियों का आभार व्यक्त करता हूं कि 5 साल बाद फिर एक बार काशीवासियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मां गंगा के आशीर्वाद से भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए काशीवासी संकल्पबद्ध हैं। मोदी ने कहा कि आपकी इजाजत हो तो नामांकन भर दूं।
कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी नहीं बल्कि अजय राय लड़ेंगे चुनाव…..
वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा चल रही थी कि क्या प्रियंका गांधी पीएम मोदी के सामने चुनाव में उतरेंगी। प्रियंका गांधी ने भी दो बार इशारों इशारों में कहा कि वाराणसी से चुनाव लड़ लूं या फिर राहुल चाहेंगे यानी पार्टी अध्यक्ष चाहेंगे तो वो जरूर वाराणसी से लड़ेंगी लेकिन आखिर में कांग्रेस की ओर से पिछली बार उम्मीदवार रहे अजय राय को ही मैदान में उतारा गया।
पिछली बार मोदी दो सीट से चुनाव लड़ रहे थे तो इस बार राहुल गांधी दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। देश में तीन चरण का चुनाव हो चुका है और चार चरण का चुनाव बाकी है। पीएम मोदी के नामांकन के समय यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलाव एनडीए की सहयोगी पार्टियों के कई बड़े नेता मौजूद रहे।