चण्डीगढ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा और पंजाब के लिए नियुक्त विशेष ऑब्ज़र्वर राघव चंद्रा, आईएएस, सेवानिवृत ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर राज्य में लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
इस बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश में 17949639 मतदाता हैं और सभी को एपिक जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 10288 पोलिंग लोकेशनों पर 19425 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। प्रदेश में कुल 90 सखी मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 90 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान हरियाणा पुलिस के 26646 पुलिसकर्मी, 14025 होम गार्ड और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 65 कंपनियों की तैनाती की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अब तक पुलिस थानों में 99123 लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा करवाया जा चुका है। प्रदेशभर में 361 जगहों पर नाकाबंदी की गई है। उन्होंने बताया कि 390 स्टेटिक सर्विलेंस टीमें, 454 फ्लाइंग स्कवाइड, 119 वीडियो व्यूइंगि टीमें, 181 वीडियो सर्विलेंस टीमें, 127 सहायक खर्चा ऑब्ज़र्वर और 123 अकाउंटिंग टीमें बनाई गई हैं।
चुनाव आयोग को काफी तादाद में मिल रही हैं शिकायतें….
राजीव रंजन ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित नेशनल ग्रीवांसीज रिडरेसल सिस्टम पर 2915 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 77 शिकायतें लंबित हैं। इसके अलावा, सी-विजिल एप पर 2013 शिकायतें अभी तक प्राप्त हुई हैं जिसमें से केवल 1 शिकायत लंबित है। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पाइन टोल फ्री नंबर- 1950 पर भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा पुलिस, आबकारी विभाग तथा आयकर विभाग द्वारा 13 करोड़ 62 लाख 43 हजार 987 रुपये की शराब व नकद राशि जब्त की गई है।
वहीं आबकारी और हरियाणा पुलिस द्वारा कुल 281532 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 72 लाख 19 हजार 583 रुपये है। इसके अलावा पुलिस ने 5 करोड़ 4 लाख 70 हजार 489 रुपये के मादक पदार्थों को भी जब्त किया है। 1 करोड़ 12 लाख 93 हजार 40 रुपये के सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान जब्त किया है।