बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल हो गये हैं। सनी देओल ने आज बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली। माना जा रहा है कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
कुछ दिन पहले ही सनी देओल का बीजेपी अध्यक्ष अमिल शाह के साथ मुलाकात की फोटोे सामने आई थी। हालांकि उस फोटो पर सनी ने कुछ खास नहीं बोला था और पार्टी ज्वाइन करने के बारे में कुछ नहीं बोला था। बीजेपी सनी देओल को एक-दो दिन में गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है।
दरअसल गुरदासपुर से पहले विनोद खन्ना बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ते थे लेकिन उनकी मौत के बाद वहां से बीजेपी उपचुनाव हार गई थी। उपचुनाव में कांग्रेस के पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चुनाव जीता था। वहीं अब टिकट की दावेदारों में विनोद खन्ना की पत्नी कविता भी जोर लगा रही थी।
सनी देओल को इसलिये बीजेपी पंजाब से लड़वाना चाहती है क्योंकि सनी देओल जट सिख परिवार से है और पंजाब के साहनेवाल से उनका पुराना रिश्ता है। दरअसल धर्मेंद्र फिल्मों से पहले साहनेवाल में ही रहते थे। सनी देओल को अगर गुरदासपुर से उतारा जाता है तो यहां सनी देओल और सुनील जाखड़ का जबरदस्त मुकाबला हो सकता है।