हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने अपने बचे हुये 4 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। वहीं एक उम्मीदवार को बदला भी गया है। कांग्रेस ने सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मैदान में उतारा है। हिसार से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया गया है। कुरूक्षेत्र से निर्मल सिंह तो करनाल से कुलदीप शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा फरीदाबाद से कांग्रेस ने ललित नागर को बदल कर अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है। कांग्रेस इससे पहले बाकि उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। द मसला ने आज सुबह ही बताया था कि आज कांग्रेस की लिस्ट आयेगी जिसमें बचे हुये उम्मीदवारों का एलान किया जायेगा।
कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल के मना करने के बाद निर्मल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं हिसार से भव्य बिश्नोई के उतरने की कई दिन से चर्चा थी। आज सोशल मीडिया पर भी चल रहा था कि भव्य बिश्नोई सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं कांग्रेस ने सोनीपत से भी बड़ा चेहरा मैदान में उतारा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत से कांग्रेस की ओर से ताल ठोकेंगे।
कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद जेजेपी भी बचे हुये तीन उम्मीदवारों का एलान सोमवार सुबह ही कर देगी। जेजेपी और आप की प्रेस कांफ्रेंस सोमवार सुबह 9 बजे बुलाई गई है जिसमें जेजेपी के बचे हुये तीन उम्मीदवारों का एलान किया जायेगा। दरअसल हरियाणा में नामांकन के लिये दो दिन का वक्त बचा है।