लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में नामांकन का दौर जारी है। दरअसल 16 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी और शनिवार को 39 उम्मीदवारों ने नामांकन किया वहीं अब तक 78 उम्मीदवार पूरे हरियाणा में नामांकन दाखिल कर चुके हैं। शनिवार को कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया।
बीजेपी की ओर से 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है सिर्फ रोहतक से अरविंद शर्मा बचे हैं। वहीं अभी कई सीटों पर कांग्रेस, जेजेपी, आप और इनेलो की ओर से उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है। जेजेपी की ओर से तीन सीटों पर तो आप की ओर से भी तीन सीटों पर तो कांग्रेस की ओर से चार सीटों पर और इनेलो की ओर से सिर्फ गुरूग्राम सीट पर उम्मीदवार का नाम तय होना बाकी है।
जेजेपी ओर आप की दिल्ली में आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस…….
जेजेपी और आप आज अपने बचे हुये उम्मीदवारों का एलान कर सकते हैं। दोनों पार्टियों की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस दिल्ली में बुलाई गई है जिसमें बचे हुये उम्मीदवारों का एलान किया जायेगा। वहीं कांग्रेस की ओर से भी आज उम्मीदवारों का एलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आज दिल्ली में होंगे तो उम्मीदवारों के नाम पर उनकी आखिरी मुहर लगेगी।
वहीं इनेलो भी गुरूग्राम से आज उम्मीदवार का एलान कर सकती है। दरअसल गुरूग्राम में जेजेपी और इनेलो एक दूसरे की ओर देख रहे थे कि किस उम्मीदवार को उतारा जाता है। दरअसल कांग्रेस और बीजेपी की ओर से यादव उम्मीदवार उतारे गये हैं। जेजेपी की ओर से मुस्लिम समुदाय से उम्मीदवार उतारा जा सकता है।
कांग्रेस ने सोनीपत, कुरूक्षेत्र , करनाल और हिसार से उम्मीदवार तय करने है। चर्चा है कि सोनीपत से अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं बल्कि कोई और उम्मीदवार हो सकता है। वहीं हिसार से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट मिल सकता है। कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल के नाम पर ही मुहर लग सकती है वहीं करनाल से कुलदीप शर्मा का नाम सामने आ रहा है।