आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपने 3 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। ‘आप’ ने फरीदाबाद से प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को मैदान में उतारा है। अंबाला से पूर्व डीजीपी पृथ्वी राज वहीं करनाल से कृष्ण कुमार अग्रवाल को टिकट दिया गया है।
दरअसल हरियाणा में जेजेपी और ‘आप’ का गठबंंधन है। गठबंधन के तहत आप को 3 सीटें मिली हुई हैं। वहीं जेजेपी के खाते में 7 सीट हैं। जेजेपी ने 7 में से 4 पर उम्मीवारों का एलान कर दिया था वहीं बाकी बची तीन पर जेेजेपी आज शाम तक एलान कर देगी।
‘आप’ और जेजेपी गठबंधन की ओर से हरियाणा में दो मेगा रोड शो निकाले जायेंगे जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दुष्यंत चौटाला मौजूद रहेंगे। वहीं जेजेपी के कुछ उम्मीदवारों का नामांकन सोमवार को करवाया जायेगा।
जेजेपी अभी भी कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार कर रही है वहीं गुरूग्राम पर इनेलो के उम्मीदवार का इंतजार किया जा रहा है। कांग्रेस की ओर से भी चार सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है। चर्चा है कि कांग्रेस भी आज अपने चारों उम्मीदवारों का एलान कर सकती है।
कांग्रेस की ओर से फरीदाबाद सीट पर उम्मीदवार बदले जाने की भी चर्चा है। दरअसल फरीदाबाद से कांग्रेस ने ललित नागर को टिकट दिया था लेकिन अब सुना है कि उनके नामांकन को होल्ड पर रखा गया है। फरीदाबाद से कांग्रेस की ओर से अवतार सिंह भडाना को उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा है।