लोकसभा चुनाव के लिये हरियाणा में शनिवार को कई दिग्गजों ने नामांकन किया। हिसार से बीजेपी की ओर से बृजेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल करवाया। बृजेंद्र सिंह के नामांकन के दौरान उनके पिता और केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह , बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और प्रदेश में कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यू मौजूद रहे।
हिसार से ही जेजेपी नेता और मौजूदा सांसद दुष्यंत चौटाला ने भी नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ उनेक पिता अजय सिंह चौटाला, माता नैना चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद मौजूद रहे।
सिरसा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने नामांकन दाखिल किया। अशोक तंवर के साथ पंजाब सरकार में चेयरमैन और कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका और अशोक तंवर की पत्नी अंवतिका तंवर माकन और उनके दो बेटे मौजूद रहे। वहीं सिरसा से आज जेजेपी के उम्मीदवार निर्मल सिंह मलड़ी ने भी नामांकन दाखिल किया। निर्मल सिंह के साथ अजय चौटाला और ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद मौजूद रहे।
वहीं कुरूक्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार नायब सैनी ने नामांकन दाखिल किया। नायब सैनी के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मंत्री कृष्ण बेदी , विधायक पवन सैनी और स्थानीय विधायक सुभाष सुधा मौजूद रहे। कुरूक्षेत्र से नायब सैनी के मुकाबले इनेलो से अर्जुन चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस और जेजेपी ने अभी उम्मीदवार का एलान करना है।
हरियाणा में मतदान 12 मई को है और नामांकन के लिये अभी तीन दिन बाकी हैं। वहीं कांग्रेस की और से 4 तो जेजपी की ओर से 3 और आम आदमी पार्टी की ओर से भी 3 उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है।