लोकसभा चुनाव के लिये हरियाणा में इनेलो आज अपने उम्मीदवारों का एलान कर देगी। पार्टी नेता अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा की इस बाबत चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस है। अभय सिंह चौटाला और अशोक अरोड़ा की इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात के बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिये गये हैं।
इनेलो लोकसभा का चुनाव अपने दम पर लड़ी रही है। हालांकि कई बार चर्चा चली कि इनेलो बीजेपी से समझौता कर सकती है। कुछ दिन पहले जब इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और अशोक अरोड़ा की दिल्ली में मुलाकात हुई तब भी ये चर्चा चली कि गठबंधन हो सकता है। हालांकि बाद में इनेलो और बीजेपी की ओर से साफ इंकार कर दिया गया।
दरअसल इनेलो और जेजेपी एक दूसरे को देख रहे थे कि पहले कौन उम्मीदवारों का एलान करता है। उसको देखकर ही एलान किया जाये। अब जबकि मंगलवार से नामांकन का काम शुरू हो चुका है तो आज इनेलो तो वहीं जेजेपी भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर सकती है।
इनेलो की ओर से कौन हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार। अंबाला एससी रिजर्व सीट से बीडी ढालिया, कुरूक्षेत्र से रामपाल माजरा या डॉ. संतोष दहिया, गुरूग्राम से जाकिर हुसैन या नसीम अहमद , रोहतक से संचित नांदल , सिरसा से चरणजीत सिंह रोड़ी , सोनीपत से पूर्व डीजीपी एमएस मलिक और हिसार से जस्सी पेटवाड़ को चुनाव लड़वाया जा सकता है।