हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अधिकारियों को प्रदेश में आई आंधी, तेज़ बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं, ताकि जिन किसानों का भी नुकसान हुआ है उन्हें सरकार द्वारा राहत दी जा सके।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा की गत दो दिनों से हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है साथ ही तेज हवाएं भी चली हैं।जिसकी वजह से राज्य में फसलों को नुकसान की जानकारी विभिन्न माध्यमों से उन्हें मिली है। इस सम्बन्ध में उन्होंने तुरंत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं कि बारिश या ओलों से हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाए।
अभिमन्यु ने कहा कि यदि प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी की आवश्यकता है तो तुरंत विशेष गिरदावरी की जाए ताकि जिन किसानों की फसलें ख़राब हुई हैं उन्हें राहत प्रदान की जा सके।
दरअसल पिछले कई दिनों से हरियाणा में रूक रूक कर बरसात और ओलावृष्टि हो रही है जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। किसान की फसल पक कर तैयार है ऐसे में खेतों में खड़ी फसल और मंडियों में भी कई जगह किसानों की फसल खराब होने की खबरें हैं। जिसको लेकर सरकार ने खराब फसल का आंकलन करने के आदेश जारी कर दिेय हैं।