लोकसभा के चुनाव में आज से हरियाणा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन की प्रक्रिया के पहले दिन जननायक जनता पार्टी कुछ उम्मीदवारों का एलान कर सकती है। दिल्ली में जननायक जनता पार्टी की कोर ग्रुप की मीटिंग में आम आदमी पार्टी को कौनसी 3 सीट दी जायेंगी और बाकि बची 7 सीटों पर कौनसे उम्मीदवार होंगे ये आज तय कर लिया जायेगा।
दरअसल जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन का एलान हो चुका है और उसमें 3 सीट आम आदमी पार्टी के खाते में और 7 जननायक जनता पार्टी के खाते में गई थी। अजय सिंह चौटाला भी 21 दिन की फरलो पर बाहर आ चुके हैं वो भी आज की कोर ग्रुप की मीटिंग में होंगे।
वहीं कांग्रेस के बचे हुये 4 उम्मीदवारों का आज एलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद के दिल्ली से बाहर होने की वजह से ये लिस्ट लटकी हुई थी। वहीं खबर ये भी है कि कुरूक्षेत्र की सीट पर नवीन जिंदल की हां नां के बीच नये उम्मीदवार को लेकर भी मंथन चल रहा है।
करनाल, कुरूक्षेत्र, हिसार और सोनीपत पर कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों का एलान होना बाकि है। दरअसल कांग्रेस , जेजेपी और इनेलो एक दूसरे को देख रहे हैं कि कौन कहां से कौनसा उम्मीदवार उतारता है फिर उसके बाद समीकरण को देखकर उम्मीदवार उतारा जाये। वहीं इनेलो की ओर से भी एक – दो दिन में उम्मीदवारों का एलान हो सकता है।
इनेलो भी एक-दो दिन में घोषित कर सकती है उम्मीदवार…
सोमवार को अभय सिंह चौटाला और इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ओमप्रकाश चौटाला से मिलने गये थे और चर्चा करने गये थे कि उम्मीदवार कौन कौन हों। वहीं बताया जा रहा है कि इसी बीच ओमप्रकाश चौटाला को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया और उम्मीदवारों को लेकर पूरी चर्चा नहीं हो पाई।
हिसार पर सबकी नजर…….
देखना होगा हिसार से चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह के मैदान में आने के बाद कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो पार्टी की ओर से यहां किस चेहरे पर दाव खेला जाता है। कांग्रेस की ओर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई के नाम पर मुहर लग सकती है वहीं जेजेपी की ओर से नैना चौटाला को चुनाव लड़वाया जा सकता है।