वर्ल्ड कप 2019 के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। वर्ल्ड कप के लिये 15 सदस्सीय टीम की घोषणा की गई है। जिसमें ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई हैवहीं दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि बड़े मैचों में विकेटकीपिंग के अनुभव के कारण कार्तिक को चुना गया।
विश्व कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन खिलाड़ियों के नाम जारी किये हैं जो इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे।
टीम में विराट कोहली कप्तान के तौर पर, रोहित शर्मा उप कप्तान की भूमिका निभायेंगे। इसके अलावा शिखर धवन, के एल राहुल, विजय शंकर, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांडया, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल हैं।