लोकसभा के चुनाव में पहले चरण का मतदान हो गया है और राजनीतिक पार्टियों की ओर से प्रचार तेज होता जा रहा है। इस बीच नेता लोग गंदी बात भी बोलने लगे हैं। नेता लोग भाषा की सीमा लांघते हुये अपने विरोधियों के बारे में अनाप – शनाप बोलते जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान ने ऐसी गंदी बात बोली है जो लिखने के काबिल भी नहीं है।
समाजवादी पार्टी के नेता ने कही गंदी बात…..
आजम खान ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाये, 10 साल तक जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया। उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लग गये, मैं तो 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।’
आजम खान का इशारा जयाप्रदा की तरफ था, जिसको लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। वहीं महिला आयोग ने नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद आजम खान ने कहा कि उन्होनें किसी का नाम नहीं लिया था। नाम बेशक ना लिया हो लेकिन इशारा किस तरफ था ये हर कोई जानता है।
हिमाचल में बीजेपी नेता ने दी गाली……
वहीं दूसरी ओर हिमाचल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने राहुल गांधी के बारे में गंदी बात की। एक सभा में बोलते हुये सतपाल सत्ती ने कहा कि राहुल गांधी अगर बोलता है कि देश का चौकीदार चोर है , तू अगर ये बोलता है तो तू ‘मातर….द’।
दरअसल हमारे देश में नेताओं की भाषा को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं। नेता लोग प्रचार के दौरान या फिर विपक्षी पार्टी के नेता को नीचा दिखाने के लिये पता नहीं क्या क्या बोल जाते हैं। नेता लोग ऐसा बोल जाते हैं जो वो अपने घर पर अपने परिवार की औरतों के सामने नहीं बोल सकते।
हमारे देश के नेताओं में ये हिम्मत भी इसलिये आती है क्योंकि इनके ऐसे बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ऐसे नेताओं को सिर्फ नोटिस देकर छोड़ दिया जाता है। ऐसे नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग को सख्त होना पड़ेगा ताकी इन लोगों पर नकेल कसी जा सके।