आज 13 अप्रैल यानी बैसाखी का दिन है। इसके साथ ही जलियांवाला बाग के नरसंहार कांड के आज 100 साल पूरे हो रहे हैं। जलियांवाला बाग नरसंहार कांड के 100 साल पूरे होने पर अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक कार्यक्रम होने वाला है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार सुबह बाग में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
दरअसल राहुल गांधी शुक्रवार रात को ही अमृतसर पहुंच गये थे और रात को ही उन्होनें दरबार साहब में जाकर माथा टेका। इस मौके पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। वहीं जलियांवाला बाग में श्रद्धांजलि देते समय उनके साथ कैप्टन के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे।
वहीं आज जलियांवाला बाग के नरसंहार कांड के 100 साल पूरे होने पर जो कार्यक्रम करवाया जा रहा है उसमें उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के राज्यपाल शहीदों को श्रदांजलि देंगे। शताब्दी समारोह में शहीदों की याद में सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। इस मौके पर कई और नेता भी मौजूद रहेंगे।
वहीं बैसाखी से एक दिन पहले शुक्रवार रात को जलियांवाला नरसंहार कांड के शहीदों को कैंडल मार्च निकार कर याद किया गया। इस कैंडल मार्च में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह , सुनील जाखड़ और आशा कुमारी ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर कैप्टन ने कहा कि नरसंहार कांड इंग्लैंड पर एक धब्बा है और इसके लिये वहां की सरकार को ऑफिशियल तौर पर माफी मांगनी चाहिये। वहां की पीएम की ओर से सिर्फ पछतावे से कुछ नहीं होगा।