Breaking News
Home / Breaking News / हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों का आज हो सकता है एलान

हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों का आज हो सकता है एलान

लोकसभा चुनावों के लिये हरियाणा के कांग्रेस उम्मीदवारों की आज घोषणा हो सकती है। दरअसल दिल्ली में वीरवार को सीईसी की बैठक में हरियाणा की 4 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए, लेकिन बाकी बची 6 सीटों पर पेंच अभी भी फंसा है। जिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल किये गये हैं उनमें रोहतक से दीपेंद्र हुड्‌डा, अम्बाला से कुमारी सैलजा , सिरसा से अशोक तंवर और भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी का नाम है। हालांकि ये नाम कई दिनों से ही फाईनल थे।

 

इन चार नामों के अलावा दो और नाम फाइनल हो सकते थे एक तो कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल और हिसार से कुलदीप बिश्नोई। इन दोनों के नाम पर इसलिये पेंच फंस गया कि ये दोनों चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं। बताया ये जा रहा है कि कुलदीप अपने बेटे को चुनाव लड़वाने पर अड़े हैं वहीं नवीन जिंदल हां या नां में अटके हैं। अब कहा ये जा रहा है कि इनसे राहुल गांधी खुद बात कर फैसला लेंगे।

 

भूपेंद्र सिहं हुड्डा हो सकते हैं सोनीपत से उम्मीदवार……

 

वहीं सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हुड्डा का नाम है उनसे भी राहुल गांधी बात कर फाइनल करेंगे। हो सकता है कि राहुल गांधी की बात होने के बाद शुक्रवार को ही कुछ नामों का एलान कर दिया जाये। दरअसल कांग्रेस सभी बड़े नेताओं को चुनाव लड़वाना चाहती है लेकिन कई बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं।

 

द मसला ने कई दिन पहले ही बता दिया था कि 6 सीटों पर कांग्रेस किन उम्मीदवारों को उतारेगी। उनमें से 4 पर नाम फाइनल कर लिये गये हैं। वहीं बीजेपी ने भी अभी दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी है। इन दो राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा इनेलो, जेजेपी और ‘आप’ की ओर से भी अभी उम्मीदवारों का एलान किया जाना बाकी है।

 

इन सीटों पर चल रहा है मंथन……

 

जिन सीटों पर अभी कांग्रेस की ओर से मंथन किया जा रहा है उनमें करनाल, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरूग्राम, कुरूक्षेत्र और हिसार शामिल हैं। इन सीटों पर भी कांग्रेस की ओर से एक-दो दिन में ही फैसला लिया जा सकता है। दरअसल अभी हरियाणा में चुनाव को एक महीना पड़ा है इसलिये कोई भी पार्टी जल्दबाजी में उम्मीदवारों का एलान नहीं करना चाहती।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');