दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन का एलान हुआ। इस गठबंधन पर बोलते हुये जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भ्रष्टाचार, जात-पात तथा धर्म के नाम पर देश व प्रदेश को बांटने वालों को करारा जवाब देने के लिए ये मजबूत गठबंधन हुआ है। उन्होंने कहा कि अब चप्पल पहन कर ऐसी झाड़ू चलेगी जिसमें भाजपा, कांग्रेस, इनेलो सब विरोधी दल साफ हो जाएंगे।
बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो पर हमला बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में खत्म होने की कगार पर है, स्थिति यह है कि कांग्रेसी लोकसभा की टिकट छोड़कर भाग रहे है। कांग्रेस को 10 उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे है। वहीं इनेलो अहंकार से लबालब है व उनके नेता तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे वादों से सत्ता हासिल करके अपना कोई वादा पूरा नहीं किया।
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का आज एलान हुआ है। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 7 पर जेेजेपी और 3 पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले दो दिन में ये भी एलान कर दिया जायेगा कि कौनसी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेगी।