हरियाणा में बीजेपी की ओर से बचे हुये दो उम्मीदवारों का आज एलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि रोहतक और हिसार से उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिये गये हैं। हिसार से चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह और रोहतक से अरविंद शर्मा का नाम तय हो गया है।
दरअसल कुछ दिन पहले बीजेपी ने 8 उम्मीदवारों की घोषणा की थी लेकिन रोहतक और हिसार पर नामों को टाल दिया गया था। इन दोनों सीटों पर काफी मंथन के बाद ये नाम फाइनल किये गये हैं। रोहतक से जाट की बजाए बृाह्मण उम्मीदवार को तो हिसार से जाट उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगी है।
हिसार से हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और कुछ दिन पहले ही इनेलो छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुये विधायक रणबीर गंगवा का नाम भी चल रहा था। वहीं रोहतक सीट पर स्थानीय विधायक मनीष ग्रोवर और दीपा मलिक और ओमप्रकाश धनखड़ का नाम भी चल रहा था। दरअसल बीजेपी जाट और नॉन जाट को लेकर मंथन कर रही थी और आखिरकार एक जगह जाट तो दूसरी जगह बृाह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया।
चौधरी बीरेंद्र सिंह सोनीपत से चाहते थे बेटे के लिये टिकट ……
चौधरी बीरेंद्र सिंह हालांकि अपने बेटे को सोनीपत से टिकट दिलवाना चाहते थे। उसके लिये काफी जोर चौधरी साहब ने लगाया था लेकिन वहां से बात नहीं बन पाई। चर्चा ये भी थी कि चौधरी बीरेंद्र सिंह हिसार से बेटे को नहीं लड़वाना चाहते थे। इसकी वजह ये थी कि हिसार से कांग्रेस की ओर से कुलदीप बिश्नोई या उनके पुत्र भव्य बिश्नोई तो जेजेपी की ओर से दुष्यंत चौटाला या नैना चौटाला चुनाव लड़ सकते हैं।
बृजेंद्र सिंह के हिसार से उतारे जाने पर हिसार की सीट पर मुकाबला तिकोना हो सकता है। वहीं अरविंद शर्मा जिनको रोहतक से उतारा जायेगा, वो करनाल से लड़ना चाहते थे। करनाल से टिकट ना मिलने के बाद वो नाराज चल रहे थे औऱ चर्चा ये भी थी कि उनकी कांग्रेस और जेजेपी के साथ टिकट को लेकर बातचीत चल रही थी।
दरअसल हरियाणा में जाट और नॉन जाट को देखते हुये ही पार्टियां अपने उम्मीदवारों का फैसला करती हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी आज इन दो सीटों यानि रोहतक और हिसार से उम्मीदवारों का एलान कर सकती है।