लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से नामांकन भरा। नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी जब राहुल गांधी मीडिया को संबोधित कर रहे थे तो राहुल के माथे पर हरे रंग की लाइट दिखाई पड़ी। कांग्रेस ने इसे सुरक्षा में बड़ी खामी करार दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को टारगेट किया जा रहा था।
कांग्रेस ने गृह मंत्री को इसकी शिकायत भी की और लिखा कि ‘हरे रंग की लेजर लाइट से राहुल गांधी के सिर को निशाना बनाते हुए सात बार टारगेट किया गया। यह लाइट स्नाइपर गन से निकलने वाली लेजर की तरह ही प्रतीत हो रही थी। ये अलार्म है, जो हमें संभलने की चेतावनी दे रहा है।’
वहीं एसपीजी के डायरेक्टर ने जांच के बाद गृह मंत्रालय को बताया कि ये मोबाइल की हरी लाइट थी, जो कांग्रेस समर्थकों की ओर से ही फोटो लेने के दौरान इस्तेमाल की गई थी।
राहुल गांधी के चेहरे पर पड़ रही हरी लाईट को लेकर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से एक बड़ी चूक बताया है। दरअसल राहुल गांधी नामांकन भरने के बाद मीडिया से जब रूबरू हो रहे थे तो उनके चेहरे पर कई बार हरे रंग की छोटी लाईट दिखाई दे रही थी। इस पर कांग्रेस ने यहां तक कहा है कि स्नाइपर ने ये निशाना लगाने की कोशिश की होगी।