कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी से नामांकन दाखिल करेंगे। राहुल गांधी इस बार दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी के अलावा राहुल केरल के वायनाड से भी चुनावी मैदान में हैं। राहुल गांधी वायनाड से तो नामांकन दाखिल कर चुके हैं वहीं आज राहुल अमेठी से नामांकन भरेंगे।
राहुल गांधी के नामांकन के वक्त प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी। नामांकन से पहले राहुल गांधी और प्रियंका यहां रोड शो भी निकालेंगे। राहुल गांधी अमेठी से मौजूदा सांसद हैं। इस बार राहुल के सामने बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं। हालांकि पिछली बार भी स्मृति ईरानी ने अमेठी से ही चुनाव लड़ा था लेकिन वो राहुल के मुकाबले हार गई थी।
स्मृति ईरानी को हार के बाद भी बीजेपी ने राज्यसभा के माध्यम से केंद्र में मंत्री बनाया था। इस बार बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि राहुल यहां हार के डर से दूसरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं राहुल गांधी का कहना है कि साऊथ वालों को लगे कि उनका भी कोई अपना है इसलिये वो वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
दरअसल उतरप्रदेश की अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की सीट रही हैं। रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद है और इस बार भी वहीं से चुनाव लड़ रही हैं वहीं राहुल अमेठी से। वहीं प्रियंका गांधी यहां नामांकन से पहले भी प्रचार कर चुकी हैं और आज नामांकन के समय भी वो अपने भाई और पार्टी अध्यक्ष के साथ दिखाई देंगी।