Breaking News
Home / हरियाणा / जेजेपी ने किया आईटी सैल का गठन, प्रदेश से लेकर विदेश तक पदाधिकारी घोषित

जेजेपी ने किया आईटी सैल का गठन, प्रदेश से लेकर विदेश तक पदाधिकारी घोषित

जननायक जनता पार्टी ने आईटी सैल का गठन किया है। पार्टी ने डॉक्टर विरेंद्र सिंधु को प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव, स्वाति यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष और अमित तेहलान को संगठन सचिव बनाया है। इसके अलावा प्रकोष्ठ की एनआरआई कमेटी बनाई गई है जिसमें महासचिव विपिन मेहता, हरमनदीप भिंडर, सीमा अहलावत और डॉ मनोज सिहाग को शामिल किया गया है। साथ ही मीनू सिंह को प्रचार महासचिव, मोनिका चौधरी और मनु फोगाट चहल को महासचिव बनाया गया है।

 

जेजेपी के आईटी प्रकोष्ठ में अलग-अलग जिम्मेदारियों के साथ 4 कोऑर्डिनेटर भी बनाए गए हैं।  डॉक्टर हितेश साहू को आरटीआई, मोहित लाठर को पेज, नितिन सेहरावत को लाइव और विनय कुमार प्रजापति को ब्लड बैंक को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इस प्रकोष्ठ में जिन लोगों को प्रदेश महासचिव बनाया गया है उनमें बिंदर मलिक, विकास सिंहमार, डॉक्टर रामनिवास राणा, मोहन नफरिया, सोनू रावल, नवीन उनहानी, आशीष राठी, बलविंदर भुकर, अमित दांगी, नवनीत नवी, नवीन जाखड़, अनंत हुड्डा, रविंद्र खेड़ी बुरा, प्रताप राणा, उदय (वीरेंद्र सिंह), संजीत पंघाल शामिल हैं। अजयंत गोदारा और विक्की भुकर को राजस्थान के लिए महासचिव बनाया गया है।

 

इस प्रकोष्ठ में जेजेपी ने अजय जाखड़, अमित दहिया, प्रदीप डूडी, यशवीर यादव, अमित सैनी, चमन गुर्जर, जगदीप आर्या, मोहित अरोड़ा, नवनीत रापरिया, राजेश ग्रेवाल, वीरेंद्र जटियान, जावेद सालाहेड़ी, मनी किंगरा, प्रमोद पूनियां, संदीप कटारिया फूलियां, मनीष चौधरी, अंकित खत्री, सुनील गुलिया को प्रदेश सचिव बनाया है।

 

इसके साथ ही जेजेपी की ओर आईटी सैल के लिए  सभी जिलों में अध्यक्ष और महासचिव आदि पदों पर भी लगभग 160 नियुक्तियां की हैं।जतिन दूहन, मनोज मलिक, चिंटू उनहानी, जितेंद्र लाठर को प्रदेश ग्राफिक्स सचिव बनाया गया है जो पार्टी के प्रचार के लिए ग्राफिक्स तैयार करने का काम देखेंगे।

About admin

Check Also

सावधान :कोरोना की तीसरी लहर शुरू, WHO का ऐलान; डेल्टा वैरिएंट की वजह से भारत भी इसके करीब

दिल्ली (रफतार न्यूज ब्यूरो) : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने दुनिया में थर्ड वेव शुरू होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');