लोकसभा का चुनाव है, गठबंधन और दलबदल का भी मौसम है। इसी बीच इनेलो नेता अभय चौटाला की सीएम मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली में मुलाकात हुई है। मुलाकात के वक्त अशोक अरोड़ा भी मौजूद रहे। मुलाकात से कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है।
बीजेपी हालांकि कहती आई है कि वो अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है। बीजेपी ने 8 उम्मीदवारों का एलान भी कर दिया है। वहीं इनेलो ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
इनेलो और बीजपी गठबंधन की संभावना हालांकि कम नजर आ रही है लेकिन राजनीति में कभी भी कुछ हो सकता है। बीजेपी ने रोहतक और हिसार में अभी तक उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, हो सकता इन दो सीटों को लेकर अंदरखाते कुछ बातचीत चल रही हो।
बीजेपी की नजर रोहतक सीट पर है, बीजेपी हर हाल में रोहतक जीतना चाहती है। बीजेपी को इसके लिए किसी से तो हाथ मिलाना पड़ेगा। वहीं इनेलो के लिए भी गठबंधन जरुरी है। इनेलो को अगर वजूद वापस पाना है तो गठबंधन इसके लिए हितकारी हो सकता है।
गठबंधन की चर्चा कुछ दिन पहले भी चली थी लेकिन फिर एक बार ब्रेक लग गया था। इस ताजा मुलाकात के बाद कुछ ऐसा हो सकता है जो किसी ने सोचा ना हो।