लोकसभा चुनाव के लिये सभी नेता खूब पसीना बहा रहे हैं। हर पार्टी के कुछ स्टार प्रचारक हैं जिनकी डिमांड है रैलियों के लिये। हर पार्टी का उम्मीदवार चाहता है कि उनकी पार्टी का सबसे बड़ा स्टार प्रचारक उसके लिये रैली करे। बीजेपी में पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं। आज यानी इतवार को पीएम तीन रैलियां करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में होगी। पीएम की दूसरी रैली त्रिपुरा के उदयपुर में और तीसरी रैली मणिपुर के इंफाल में होगी। दरअसल पीएम जहां भी रैली करते हैं , उस इलाके के आस – पास के 5-6 लोकसभा के उम्मीदवारों को उस रैली में बुला लिया जाता है और पीएम सभी के लिये एक मंच से वोट की अपील करते हैं।
वहीं उतरप्रदेश में महागठबंधन की भी आज रैली है। महागठबंधन की ओर से सहारनपुर के देवबंद में आज समाजवादी पार्टी, बसपा और आरएलडी की पहली संयुक्त रैली होगी। उतरप्रदेश में पहला मौका होगा जब तीनों पार्टियों के बड़े नेता मायावती, अखिलेश और अजीत सिंह एक मंच से महागठबंधन के लिये वोट की अपील करेंगे।
उतरप्रदेश में इस बार विरोधी पार्टियां एक दूसरे के साथ आई हैं। बीेजेपी को हराने के लिये एक दूसरे की धुर विरोधी पार्टियों को इस बार एक होना पड़ा। हालांकि कांग्रेस इस महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। दरअसल पिछली बार बीजेपी ने 80 सीटों में से 71 सीट जीतकर सभी पार्टियों को यहां चित कर दिया था। बसपा तो पिछली बार लोकसभा में खाता भी नहीं खोल पाई थी।