देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। नेता लोग एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र की पार्टी मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। राज ठाकरे ने कहा कि 200-250 छोड़िये अगर भारत ने पाकिस्तान में बैठे 10 आतंकवादी भी मारे होते तो हमारे पायलट अभिनंदन वापस ना आते।
राज ठाकरे एक रैली को संबोधित कर रहे थे। राज ठाकरे ने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह पर भी बड़ा हमला बोला। ठाकरे ने कहा कि अमित शाह को मारे गये आतंकियों की गिनती का ऐसे पता है जैसे वो को-पायलट बनकर जहाज में बैठे थे। ठाकरे ने आगे कहा कि जब वायु सेना कह रही है कि उनके पास आंकड़ा नहीं है तो फिर बीजेपी नेताओं के पास कैसे आंकड़ा आ गया।
पीएम मोदी पर तंज कसते हुये राज ठाकरे ने कहा कि पीएम प्रचार के समय कह रहे हैं कि विपक्ष पाकिस्तान के बालाकोट पर हमले के सबूत मांग रहा है। पीएम जो सबूत मांगता है उसे देशद्रोही कहते हैं। ये ठीक वैसे है जैसे हिटलर कहता था। ठाकरे ने कहा कि हिटलर से जो जवाब मांगता था हिटलर भी उसे देशद्रोही कहता था।
दरअसल महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन है। राज ठाकरे की पार्टी मनसे भी चुनावी मैदान में है। चुनावी मौसम में वार-पलटवार और आरोप – प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। देखना है जनता किसकी कही बातों पर विश्वास करती है और किसके हक में अपना वोट डालती है।