भाजपा के 39वें स्थापना दिवस पर चंडीगढ़ में हरियाणा लोकसभा चुनाव के प्रभारी कलराज मिश्र ने प्रेसवार्ता की। मिश्र ने कहा कि भाजपा ने स्थापना से लेकर अब तक बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। भाजपा में राष्ट्रवाद सर्वोपरि रहा है, अखण्डता और सार्वभौमिकता में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इसके लिए सदैव जागरूक रहे हैं।
मिश्र ने कहा कि भाजपा ने 15 लाख रुपए देने का कभी वायदा नहीं किया गया। वो तो हमारे नेता के मुहं से वैसे ही निकल गया था। घोषणापत्र में भी इसका जिक्र नहीं। मिश्र ने कहा कि हरियाणा में किसी भी समय टिकटों की घोषणा हो सकती हैं।
कलराज मिश्र ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारा मुद्दा है और मोदी सरकार आतंकवाद के खात्मे के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार है।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों को सेना ने अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उनके संस्थानों को ध्वस्त करने की इच्छाशक्ति दिखाई है। वायुसेना ने शौर्य और कुशल रणनीति का परिचय दिया।
धारा 370 को खत्म करने के सवाल पर मिश्र ने कहा कि भाजपा शुरू से ही इस दिशा में आगे बढ़ रही है। कश्मीरी मुख्य धारा के साथ जुड़े है, इस दिशा में माहौल बनाया जा रहा है। कश्मीर की जनता का रुझान भाजपा की ओर बढ़ा है। हम अलगाववादियों को अलग-थलग करते हुए इसपर काम कर रहे हैं।