बीजेपी नेता और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। सुमित्रा महाजन ने मना इसलिये किया क्योंकि पार्टी उम्मीदवार घोषित करने में देरी कर रही है। सुमित्रा महाजन ने बाकायदा पत्र लिख कर बीजेपी को सूचित कर दिया है कि वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगी।
सुमित्रा महाजन ने लिखा कि ‘उनके टिकट को लेकर असमंजस है और निर्णय लेने में दिक्कत हो रही है। इसलिए अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी। पार्टी को अब इंदौर सीट पर जल्द नाम तय करना चाहिए। हीलांकि मैने पार्टी में वरिष्ठों से इस बाबत बहुत पहले ही चर्चा की थी और फैसला भी उन्हीं पर छोड़ा था।’
दरअसल सुमित्रा महाजन 8 बार सांसद चुनी गई हैं। वो मध्यप्रदेश की इंदौर सीट से मौजूदा सांसद हैं। इस बार इंदौर पर कई नये नाम सामने आने से और टिकट को लेकर हो रही देरी की वजह से सुमित्रा ने आखिरकार चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया है।
बीजेपी में इससे पहले कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से मना किया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने और शांता कुमार ने भी चुनाव लड़ने से मना किया है वहीं 75 पार की उम्र वाले नेताओं को बीजेपी ने इस बार टिकट ही नहीं दिया है। जिनमें पार्टी के दो वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी हैं।