लोकसभा चुनाव का मौसम है और नेताओं की ओर से एक दूसरे पर एक से बढ़कर एक आरोप लगाये जा रहे हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुये पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करते हुये कांग्रेस पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सुरक्षाबलों को कमजोर करना चाहती है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस सुरक्षाबलों को पत्थर मारने और आतंकवादियों के सामने कमजोर करना चाहती है। कांग्रेस लोगों से कहा कि आपका वोट सुरक्षाबलों का सम्मान है। मतलब मोदी ने अब वोट को सुरक्षाबलों के साथ जोड़ दिया है।
दरअसल राहुल गांधी ने कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुये कहा था कि चुनाव अब शिक्षा, रोजगार, किसान और स्वास्थ्य के मुद्दे पर लड़ा जायेगा। जब पत्रकार ने राहुल गांधी को सवाल किया था कि बीजेपी हिंदू आतंकवाद की बात कर रही है तो राहुल ने कहा कि अब एजेंडा सेट कर दिया गया है चुनाव में मुद्दे ये होंगे।
वहीं बीजेपी की ओर से अब कांग्रेस की ओर से घोषणापत्र में शामिल AFSPA हो जम्मू कश्मीर से हटाने को मुद्दा बना लिया है। वहीं कांग्रेस की ओर से कहा गया कि AFSPA में कुछ प्रावधान हैं उनको लेकर स्पेशल पावर का इस्तेमाल नहीं होगा अन्यथा ये एक्ट ऐसे ही रहेगा। देखना होगा कि देश की जनता किन मुद्दों को लेकर वोट करती है। हालांकि बीजेपी अब इस मुद्दे को पूरा भुनाने की कोशिश करेगी।