इनेलो ने आम राजनैतिक जनजीवन में सोशल मीडिया की पहुंच और प्रभाव को देखते हुए ‘सोशल मीडिया सेल’ का गठन किया है। वहीं ये भी माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारी के मध्यनजर इनेलो ने अपनी नीति को समकालीन बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
पार्टी प्रवक्ता डॉ. सतबीर सिंह सैनी (राष्ट्रीय संयोजक) और गृह विभाग के विशेष सचिव रह चुके रिटायर्ड आईएएस आरएस खरब (राष्ट्रीय प्रभारी), वहीं रविन्द्र ढुल (प्रदेश संयोजक), एडवोकेट सुखवंत सिंह (प्रदेश संयोजक), संदीप मूंड (प्रदेश प्रभारी) के रूप में अपनी अहम् भूमिका निभाते हुए इस सैल की देखरेख करेंगे। पार्टी आलाकमान के अनुसार इनेलो इस सैल के जरिए पार्टी की नीतियों व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएगी।
इनेलो नेताओं का कहना है कि इस सैल के माध्यम से विरोधी दलों द्वारा फैलाए जाने वाले दुष्प्रचार और झूठ पर जवाबी प्रहार भी करेगी ताकि पार्टी के खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ-साथ मीडिया-सेल को सशक्त बनाने के लिए लोकसभा और विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक व प्र्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं तथा साथ ही साथ इस मुहिम को युद्ध स्तर पर हर बूथ तक पहुँचाने की शुरुआत कर दी गई है ।