लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने हरियाणा के लिये 6 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। वहीं 4 पर अभी भी पेच फंसा हुआ है। हमने 6 दिन पहले ही बता दिया था कि कौन होंगे ये उम्मीदवार। जिन 6 उम्मीदवारों के नाम तय किये गये हैं उनकी घोषणा 8 अप्रैल को हो सकती है, हालांकि हाईकमान सभी उम्मीदवारों का एक साथ भी एलान कर सकता है।
जिन उम्मीदवारों के नाम तय किये गये हैं वो हैं – अंबाला से कुमारी सैलजा, कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, सिरसा से अशोक तंवर, हिसार से कुलदीप बिश्नोई और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से श्रुति चौधरी।
जिन चार सीटों पर पेच फंसा है वो हैं- करनाल, सोनीपत, गुरूग्राम और फरीदाबाद। इन सीटों पर अभी मंथन चल रहा है। वहीं सबसे बड़ी बात ये हो सकती है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस फरीदाबाद से चुनाव लड़वा सकती है। हालांकि हुड्डा मना कर रहे हैं चुनाव लड़ने से, लेकिन पार्टी उनके नाम पर विचार कर रही है।
दरअसल कांग्रेस सभी बड़े चेहरों को चुनाव लड़वाना चाहती है। कुलदीप बिश्नोई ने काफी पैरवी की कि उनके बेेटे को हिसार से टिकट दिया जाये लेकिन कांग्रेस हाईकमान चाहता है कि कुलदीप ही हिसार से चुनाव लड़े।
जिन चार सीटों पर मंथन चल रहा है उनमें करनाल पर कुलदीप शर्मा , फरीदाबाद से हुड्डा के अलावा अवतार भड़ाना, करण दलाल वहीं गुरूग्राम से कैप्टन अजय सिंह यादव और राव दान सिंह का नाम चल रहा है। हरियाणा में दरअसल सभी पार्टियां एक दूसरे को देख रही हैं कि पहले वो उम्मीदवारों का एलान करे।