देश में चुनावी मौसम है ऐसे में दलबदल का सिलसिला जारी है। इस सिलसिले में हरियाणा में दो पूर्व विधायक आज बीजेपी में शामिल होंगे।सूत्रों के मुताबिक भाजपा में शामिल होने वालों में पृथला से पूर्व विधायक एवं इनेलो नेता राजेंद्र बीसला और झज्जर से पूर्व विधायक हरिराम वाल्मीकि हो सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों से दूसरे दलों से नेताओं का भाजपा में शामिल होने का शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी है। आज जो दो पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल होंगे, उसके लिए बाकायदा चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में दोपहर बाद मीडिया के सामने ये पार्टी की सदस्यता लेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला इन्हें पार्टी ज्वाइन कराएंगे।
इससे पहले पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, इनेलो के दो मौजूदा विधायक नलवा से रणबीर गंगवा और हथीन से विधायक केहर सिंह रावत बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। हालांकि चर्चा ये भी है कि अभी कुछ और बड़े नेता और मौजूदा विधायक लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।