Breaking News
Home / Breaking News / कांग्रेस के घोषणापत्र का नाम ‘हम निभाएंगे’ , देखिये क्या है खास

कांग्रेस के घोषणापत्र का नाम ‘हम निभाएंगे’ , देखिये क्या है खास

लोकसभा चुनाव 2019 के लिये कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। काग्रेंस ने घोषणापत्र की टैगलाइन दी है हम निभाएंगे। कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते वक्त राहुल गांधी ने कहा कि पांच मुख्य बिंदू हैं इस घोषणापत्र में। राहुल ने कहा कि न्याय, रोजगार, किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ध्यान दिया जायेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए ऐलान किया कि इस चुनाव का मुद्दा सिर्फ यही होगा। दूसरे मुद्दे नहीं। राहुल ने कहा कि ये घोषणापत्र हमारे नहीं बल्कि जनता के मन की बात है। राहुल गांधी ने न्याय की बात करते हुये कहा कि गरीबों के खाते मेें 72 हजार रूपये सीधे उनके खाते में जायेंगे।

रोजगार और किसान के लिये घोषणापत्र में क्या…..

राहुल गांधी ने कहा कि देश की 20 फीसदी गरीब जनता को पांच साल में सीधे तौर पर एक व्यक्ति को 3 लाख 60 हज़ार रुपये की मदद दी जाएगी।  इसके लिए राहुल ने “गरीबी पर वार, 72 हजार” का नारा दिया। देश में 22 लाख सरकारी नौकरी के पद खाली हैं जिन्हें पहले साल में यानी मार्च 2020 तक भरा जायेगा।

कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया कि अगर कोई युवा बिजनेस करना चाहता है तो उसे पहले तीन साल तक कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। मनरोगा में 100 की बजाए 150 दिन रोजगार की गारंटी दी जायेगी। किसानों के लिये अलग से बजट लाया जायेगा। वहीं किसान की ओर से कर्ज ना चुका पाना criminal offence नहीं बल्कि civil offence होगा।

शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये क्या……

राहुल गांधी ने घोषणापत्र पर बोलते हुये कहा कि जीडीपी का 6 प्रतिशत पैसा शिक्षा पर खर्च किय जायेगा। वहीं स्वास्थ्य के लिये प्राइवेट नहीं बल्कि सरकारी अस्पतालों और सरकारी बीमा कंपनियों को मजबूत बनाया जायेगा। वहीं सुरक्षा को लेकर राहुल ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर गंभीर रही है।

About admin

Check Also

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई साप्ताहिक बैठक

गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');