लोकसभा का चुनाव है। देश में आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर पार्टियों का विज्ञापन अलाउड नहीं है। शुक्रवार को एक खबर वायरल हुई कि ट्रेन में चाय के जो पेपर कप हैं उन पर बीजेपी का विज्ञापन है जिस पर ‘मै भी चौकीदार’ लिखा हुआ है। पेपर कप का फोटो किसी ने वायरल कर दिया। फिर क्या था हर तरफ चर्चा होने लगी कि रेलवे ये क्या कर रहा है।
वायरल खबर से जब रेलवे पर पक्षपात के आरोप लगने लगे तो रेलवे ने कदम उठाया और सभी पेपर कपों को वापस लिया गया। रेलवे ने एक पत्र जारी कर कहा कि इसमें जिस किसी की भी लापरवाही है उनको नोटिस जारी कर दिया गया है।
इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि इस बारे में जांच की गई है। रेलवे ने लिखा कि हालांकि पेपर कप और दूसरी रेलवे की चीजों पर विज्ञापन के लिये पहले लाईसेंस लेना होता है , परमिशन लेनी होती है, लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं किया गया।
रेलवे ने इस पर ठेकेदार को 1 लाख रूपये जुर्माना भी लगाया है और कहा है कि ये कप थोड़े समय के लिये ही अभी इस्तेमाल हुये थे। उसके बाद बचे हुये सभी कपों को वापस लिया गया है।
दरअसल चुनाव का समय है, ऐसे में पार्टियों की हर चीज पर नजर है। चुनाव आयोग भी पूरा सजग है। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक आम आदमी भी चुनाव आयोग को शिकायत कर सकता है। अगर शिकायत सही है तो चुनाव आयोग उस पर संज्ञान लेता है।