चुनावी मौसम है और ऐसे में दलबदल का खेल जारी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट सांसद हरिंदर सिंह खालसा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में खालसा बीजेपी में शामिल हुए। दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के लोकसभा में 4 सांसद हैं और ये सभी पंजाब से आते हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी पहले ही सांसद हरिंदर सिंह खालसा को निलंबित कर चुकी है।
हरिंदर सिंह खालसा फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा के सांसद हैं। पंजाब के दो सांसदों धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा को आम आदमी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पहले ही सस्पेंड किया हुआ है।
हरिंदर सिंह खालसा भारतीय विदेश सेवा के अफसर रहे हैं और 1984 के दंगों के समय उन्होनें नौकरी छोड़ दी थी। खालसा को पंजाब में एक बड़े दलित नेता के तौर पर जाना जाता है। वहीं धर्मवीर गांधी ने खुद की पार्टी बना ली थी जिसका खैहरा की पार्टी के साथ गठबंधन है।
खालसा को फिलहाल फतेहगढ़ साहिब से बीजेपी का टिकट मिलन मुश्किल है क्योंकि इस सीट पर अकाली दल का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। इसके अलावा देखना होगा कि बीजेपी खालसा को कहां एडजस्ट करती है।