चुनावी मौसम है ऐेसे में नये नये लोग राजनीति में शामिल हो रहे हैं। कई सेलिब्रिटी भी राजनीति के मैदान में कूद रहे हैं। इसी सिलसिले में फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं। चर्चा है कि उर्मिला मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। इससे पहले शिल्पा शिंदे ने भी कांग्रेस ज्वाइन की थी।
उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कहा कि ‘आज के दौर में हमें ऐसा नेता चाहिए जो सबको साथ लेकर चलने वाला नेता हो, जो सबको न्याय दिलाने में यकीन करता हो. साधारण शब्दों में कहा जाए तो वह सबको साथ लेकर चलने वाला हो। ये सब कुछ राहुल गांधी में है।’
उर्मिला मातोंडकर को अगर मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाता है तो उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से होगा।