लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कैंपेन ‘मैं भी चौकीदार’ को झटका लगा है। चुनाव आयोग ने बीजेपी के नीरज कुमार को नोटिस भेज जवाब मांगा है। दरअसल खबर है कि नीरज कुमार ने ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो को प्रमोट किया था। चुनाव आयोग ने नीरज कुमार को ये नोटिस ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन का वीडियो बिना इजाजत के सोशल मीडिया पर शेयर करने पर भेजा है।
चुनाव आयोग की ओर से इस नोटिस में कहा गया कि ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन में इस्तेमाल वीडियो में आर्मी के जवान मौजूद हैं। ये सब चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के खिलाफ हैं और चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन करता है।दरसल लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को आदेश दिया था कि वो चुनाव प्रचार के लिए सेना के जवान या साज-समान की तस्वीरों या वीडियो का इस्तेमाल नहीं होना चाहिये।
आपने देखा होगा कि कुछ नेताओं की ओर से पोस्टरों पर भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्द्धमान की तस्वीरें लगाई गई थी। जिसको लेकर शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने सैन्यकर्मियों की तस्वीरों के चुनावी अभियान में इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई थी। चुनाव आयोग ने ये साफ किया था कि ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंधन होगा
आपको याद होगा कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे को बीजेपी ने अपना हथियार बनाकर ‘मैं भी चौकीदार’ का नारा दिया था। बीजेपी ने इस अभियान को सोशल मीडिया पर पूरा प्रमोट भी किया हुआ है। देखना होगा अब चुनाव आयोग इस पर क्या फैसला लेता है।