बीेजेपी में लाल कृष्ण आडवाणी के बाद अब मुरली मनोहर जोशी के दिन भी लद गये हैं। मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया है। हालांकि दो दिन पहले ही कहा जा रहा था कि मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं मिलेगा। खबर ये है कि इसके बारे में मुरली मनोहर जोशी को कहा गया कि आप खुद चुनाव ना लड़ने के बारे में एलान करें।
बीजेपी की ओर से जारी नई लिस्ट में वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को कानपुर से टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह यूपी सरकार के मंत्री सत्यदेव सिंह पचौरी को टिकट दिया गया है। वहीं कुछ घंटे पहले ही बीजेपी में शामिल हुई पूर्व सपा सांसद जया प्रदा को रामपुर से टिकट दिया गया है।
रामपुर में आमने-सामने होंगे आजम खान और जया प्रदा….
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के गढ़ रामपुर से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद नेपाल सिंह का टिकट काट कर बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा को प्रत्याशी बनाया गया है। जया प्रदा के रामपुर से उतरने पर ये सीट अब हॉट सीट बन गई है यहां सीधा मुकाबला आजम खान और जया प्रदा के बीच होगा।
वहीं कुशीनगर सीट से भी बीजेपी ने मौजूदा सांसद राजेश पांडेय का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले विजय दुबे को मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने 29 प्रत्याशियों की इस नई लिस्ट में काफी बदलाव किए हैं। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीटें आपस में बदल दी गई हैं।
बीजेपी ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से यूपी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को मैदान में उतारा है। दरअसल इलाहाबाद से मौजूदा सांसद श्यामचरण गुप्ता बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे। वहीं बहराइच से अक्षयवरलाल गौर को मौका दिया है। अक्षयवरलाल फिलहाल यूपी में विधायक हैं। बहराइच से सांसद सावित्रीबाई फुले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चली गई थी।
वहीं बताया जा रहा है कि मुरली मनोहर जोशी टिकट कटने से नाराज हैं। दरअसल पिछले चुनाव में जोशी ने वाराणसी सीट पीएम मोदी के लिये छोड़ी थी और खुद कानपुर से चुनाव लड़ा था। हालांकि बीजेपी ने अब तक 56 सांसदों के टिकट काटे हैं। बीजेपी ने कुल 352 उम्मीदवारों का एलान किया है जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, शांता कुमार, बीसी खंडूड़ी, कलराज मिश्र जैसे बड़े नेताओं को टिकट नहीं मिला है। इसके अलावा सुषमा स्वराज और उमा भारती चुनाव नहीं लड़ने की बात कह चुकी हैं।