देश में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी चल रही है। चुनाव असली मुद्दों से हटकर दो मुद्दों पर सीमित हो गया है। कांग्रेस कह रही है कि देश का चौकीदार चोर है वहीं बीजेपी ने कहा कि हां मैं भी चौकीदार। बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है लेकिन बीजेपी के बड़े नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ‘मैं ब्राह्मण हूं। मैं चौकीदार नहीं हो सकता। मैं निर्देश दूंगा और चौकीदारों को वो करना होगा।’
दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी अपने अलग अंदाज के लिये जाने जाते हैं। उनको जो अच्छा लगता वो वोही बोलते हैं। हो सकता है स्वामी का ये बयान बीजेपी हाईकमान को अच्छा ना लगे लेकिन स्वामी अपने दिल की करते हैं।
कांग्रेस काफी समय से इसी मुद्दे पर जोर दे रही थी कि चौकीदार चोर है। राहुल गांधी जहां भी जाते हैं वो इसी मुद्दे को लेकर बार बार बोलते हैं। राहुल राफेल सौदे को लेकर आरोप लगाते हैं कि पीएम ने अपने दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिये ये सौदा किया। वहीं बीजेपी ने राहुल के इसी स्लोगन को अपना नारा बना लिया।
पीएम नरेंद्र मोदी के अपने नाम के आगे चौकीदार लगाने के बाद बीजेपी के सभी बड़े – छोटे नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिखना शुरू कर दिया। इस मुहिम को लेकर भी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा चल रही है। खैर देखना होगा कि कांग्रेस और बीजेपी के इन नारों को लेकर जनता किस पर भरोसा करती है।